बैंक पर्सनल लोन, फ्लैट या रिड्यूसिंग बैलेंस इंटरेस्ट रेट पर देते हैं। क्या आपको पता है कि दोनों में कौन फायदेमंद हैं? आइए उदाहरण से समझते हैं।
Image Source : File अगर आप 5 लाख रुपये का लोन 10% फ्लैट इंटरेस्ट रेट पर 5 साल के लिए लेंगे हैं तो आप 2.5 लाख रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : File वहीं, अगर आप 5 लाख रुपये का लोन 10% रिड्यूसिंग बैलेंस इंटरेस्ट रेट पर 5 साल के लिए लेंगे हैं तो आप सिर्फ 1.37 लाख रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : File इस तरह आपको सीधे 1.12 लाख रुपये की बचत हो जाएगी। इसमें न तो लोन की अवधि बदलेगी न ही ब्याज दर। बस इंटरेटस्ट की गणना फ्लैट न होकर रिड्यूसिंग होगी।
Image Source : File Next : ₹20 लाख तक के बजट में ये SUV बन सकती हैं आपकी पसंद, जानें कीमत और देखें लुक