अमीर बनने के लिए हम अपनी इनकम को सही जगह निवेश करना चाहते हैं
Image Source : file कई बार अधिक कोशिश करने के बाद भी भी हमारे कुछ निर्णय गलत पड़ जाते हैं
Image Source : file आज हम 5 टिप्स पेश कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप सही समय पर सही जगह निवेश कर पाएंगे
Image Source : file लंबे समय के लिए करें निवेश : बाजार के उतार चढ़ाव को तवज्जो देने की बजाय, दीर्घकालिक निवेश की रणनीति तैयार करनी चाहिए
Image Source : file पोर्टफोलियो को बांटें: किसी एक सेक्टर में निवेश की बजाए अपने पैसे को इक्विटी, रियल एस्टेट, सोना और चांदी जैसे साधनों में बांटने का प्रयास करें
Image Source : file इमरजेंसी फंड बनाएं: मासिक अनिवार्य खर्चों के आधार पर प्रत्येक परिवार के पास एक आपातकालीन निधि होनी चाहिए
Image Source : file बीमा की सुरक्षा: आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की वित्तीय ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए पर्याप्त जीवन और सावधि बीमा होना आवश्यक है
Image Source : file हमेशा रिव्यू करें: आप अपनी वित्तीय सफलता को उसी तरह से देखें जैसे आप अपने जीवन की उपलब्धियों को करते हैं
Image Source : file Next : नींद लेने से अब घर में आएंगी लक्ष्मी, बस यहां लगाना पड़ेगा दिमाग