सबसे पहले फेस्टिव सीजन में होने वाली खरीदारी का बजट तैयार करें। इसके मुताबिक ही खरीदारी करें।
Image Source : File उन सभी चीजों की लिस्ट बनाएं, जो कि इस त्योहारी सीजन में खरीदना चाहते हैं।
Image Source : File सेल या डिस्काउंट के चक्कर में कोई चीज न खरीदें। कोई प्रोडक्ट ऑफर में खरीदने से पहले दूसरी जगह से उसका दाम चेक करें।
Image Source : File अगर क्रेडिट कार्ड से खरीद कर रहे हैं तो उसके रीपेमेंट का इतंजाम पहले से कर लें। इससे आपको लेट पेमेंट फीस आदि से राहत मिलेगी।
Image Source : File बजट के 80 प्रतिशत हिस्से को त्योहार तक खर्च करें। बाकी 20 प्रतिशत को किसी अचानक आए खर्चें के लिए बचाकर रखें, जिस आप जरूरत से ज्यादा न खर्च करें।
Image Source : File Next : बेस्ट Credit Card कैसे करें सलेक्ट? अप्लाई करने से पहले जानें ये मोटी बातें