पहली बार एक ही App पर मिलेगा पूरा बजट, वो भी आसान भाषा में

पहली बार एक ही App पर मिलेगा पूरा बजट, वो भी आसान भाषा में

Image Source : India TV

भारत सरकार ने आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट को एक ही ऐप में शामिल करने का निर्णय लिया है।

Image Source : India TV

सरकार द्वारा लॉन्च किए गए यूनियन बजट ऐप को आप प्ले स्टोर और iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : India TV

इसे आप सीधे भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiabudget.gov.in/ से जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : India TV

ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप उसे जैसे ही ओपेन करेंगे स्क्रीन पर भाषा और वित्त वर्ष सेलेक्ट करने के लिए आपसे पूछा जाएगा।

Image Source : India TV

उसके बाद आपको 15 अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें बजट भाषण से लेकर बजट का संक्षिप्त परिचय मिल सकेगा।

Image Source : India TV

कम समय में बजट को समझे के लिए 'बजट एक नजर में' का ऑप्शन दिखेगा। उसपर टैप कर लें।

Image Source : India TV

बजट एक नजर पर जब आप क्लिक करेंगे तब आपको कमी से लेकर बजट प्रोफाइल, खर्च और प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Image Source : India TV

इस ऐप पर आपको बजट की रुप रेखा भी जानने को मिल जाएगी।

Image Source : India TV

सरकार किस सेक्टर में कितना खर्च कर रही है, यह भी आप 'व्यय बजट' पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Image Source : India TV

Next : 10 प्वाइंट में जानिए बजट से जुड़ी बड़ी बातें