पहली Made in UP वाइन दिवाली से पहले होगी उपलब्ध, ब्रांड नाम हो चुका शॉर्टलिस्ट, कीमत भी जान लीजिए

पहली Made in UP वाइन दिवाली से पहले होगी उपलब्ध, ब्रांड नाम हो चुका शॉर्टलिस्ट, कीमत भी जान लीजिए

Image Source : PIXABAY

आबकारी विभाग ने मुजफ्फरनगर स्थित एक उद्यमी को वाइनरी का व्यावसायिक संचालन शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

Image Source : PIXABAY

उद्यमी ने प्रोडक्ट्स के ब्रांड नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और जल्द ही उन्हें विभाग के साथ रजिस्टर करने की तैयारी में है।

Image Source : PIXABAY

750 मिलीलीटर और 330 मिलीलीटर वाइन की बोतलें दिवाली से पहले खुदरा दुकानों में आ जाएंगी।

Image Source : PIXABAY

सबसे पहले अमरूद आधारित वाइन लॉन्च करने की तैयारी है। बाद में आम, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, आड़ू और लीची का अर्क भी होगा तैयार।

Image Source : PIXABAY

विभिन्न फलों की किस्मों की 750 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 800 रुपये से 1,500 रुपये के बीच होगी।

Image Source : PIXABAY

Next : PAN CARD नहीं बनवाया तो उठानी होगी ये परेशानी, अटक जाएंगे ये काम