फाइनेंशियल मिस्टेक्स जो अक्सर करते हैं आप, नहीं संभले तो सेविंग्स भी गवां बैठेंगे आप

फाइनेंशियल मिस्टेक्स जो अक्सर करते हैं आप, नहीं संभले तो सेविंग्स भी गवां बैठेंगे आप

Image Source : TATA AIA/PIXABAY

बिना सोचे-समझे आप जरूरत से ज्यादा और फिजूलखर्च करते हैं। इससे बचिए। ऐसा करने से आपकी बचत नहीं हो सकेगी।

Image Source : PIXABAY

कई बार आप केबल टेलीविजन, म्यूजिक सर्विस या हाई-एंड जिम मेंबरशिप जैसी चीजें ले लेते हैं और सालों इसका पेमेंट करते रहते हैं। अपने आप से पूछें कि क्या आपको वास्तव में उन वस्तुओं की आवश्यकता है?

Image Source : PIXABAY

लोन लेकर नई कार खरीद लेते हैं आप। एक घटती वैल्यू वाले एसेट के लिए आप ज्यादा ब्याज चुका रहे होते हैं।

Image Source : CANVA

अपने घर पर बहुत अधिक खर्च करते हैं आप। जरूरत से बड़ा घर मेंटेनेंस और यूटिलिटीज का खर्च बढ़ा देता है।

Image Source : PIXABAY

रिटायरमेंट के लिए अभी से निवेश नहीं करते हैं। इसे आप हल्के में लेते हैं। अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करें।

Image Source : PIXABAY

उधार के पैसे पर जीवन यापन करने की आदत बना ली है। अगर ऐसा है तो इसे तुरंत सुधार लीजिए।

Image Source : PIXABAY

कोई फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करते हैं। टीवी देखने या सोशल मीडिया फीड स्क्रॉल करने की बजाय फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान देंगे तो फायदे में रहेंगे।

Image Source : PIXABAY

बचत की गई राशि से कर्ज चुकाने लगते हैं आप। ऐसा करने से आपकी बचत राशि भी खत्म या कम हो सकती है।

Image Source : Reuters

Next : 24 कैरेट और 22 कैरेट GOLD में क्या है अंतर, किसकी कीमत होती है ज्यादा