इन 5 सरकारी बैंकों में ₹15 लाख की FD 5 साल के लिए कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

इन 5 सरकारी बैंकों में ₹15 लाख की FD 5 साल के लिए कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FILE

SBI में 5-10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर सामान्य कस्टमर्स के लिए 6.50% है। इस आधार पर 5 साल के लिए 15 लाख की एफडी पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी अमाउंट 20,70,630 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

केनरा बैंक में 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.70% है। इस हिसाब से कैलकुलेट करने पर 5 साल के लिए 15 लाख की एफडी पर मेच्योरिटी अमाउंट 20,91,100 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी 5-10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर सामान्य कस्टमर्स के लिए 6.50% है। ऐसे में 5 साल के लिए 15 लाख की एफडी पर मेच्योरिटी अमाउंट 20,70,630 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

बैंक ऑफ बड़ौदा में भी 5-10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.50% है। यहां भी कैलकुलेशन के मुताबिक, 5 साल के लिए 15 लाख की एफडी पर मेच्योरिटी अमाउंट 20,70,630 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

पंजाब नेशनल बैंक में 5 वर्ष से 1894 दिन तक के लिए एफडी पर ब्याज दर 6.50% है। इस आधार पर कैलकुलेट करें तो 5 साल के लिए 15 लाख की एफडी पर मेच्योरिटी अमाउंट 20,70,630 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

एफडी यानी फिक्स्ड डिपोजिट एक गांरटीड रिटर्न की पारंपरिक जमा योजना है। इस पर मिलने वाली ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में भिन्न होते हैं।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को एफडी पर बैंक की तरफ से 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है। इस वजह से मेच्योरिटी अमाउंट भी ज्यादा बनेगा।

Image Source : FILE

Next : बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म होगी, इस सरकारी स्कीम में शुरू करें निवेश