HDFC Bank-Canara Bank में 6 साल के लिए ₹6,00,000 की FD कराएंगे तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा?

HDFC Bank-Canara Bank में 6 साल के लिए ₹6,00,000 की FD कराएंगे तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक फिलहाल 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7% ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर 6 साल के लिए 6,00,000 रुपये की एफडी एचडीएफसी बैंक में कराते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल 9,09,783 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी 6 लाख रुपये की एफडी पर 6 साल में सिर्फ रिटर्न अमाउंट 3,09,783 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

केनरा बैंक अभी 5 वर्ष और उससे अधिक से 10 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.70 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस हिसाब से अगर केनरा बैंक में ₹6,00,000 की एफडी 6 साल के लिए कराते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल 8,93,905 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

इसका मतलब हुआ कि इस एफडी पर रिटर्न के तौर पर आपको 2,93,905 रुपये मिला।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है। जाहिर है उनको ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : HDFC Bank से 30 साल के लिये लें 30,00,000 का Home Loan तो कितने की बनेगी EMI, समझें कैलकुलेशन