फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी एक गारंटीड रिटर्न सेविंग स्कीम है। इसे एक सुरक्षित निवेश साधन के तौर पर जाना जाता है।
Image Source : FILE एसबीआई फिलहाल 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य ग्राहक को 6.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹7,00,000 की FD एसबीआई में 7 साल के लिए कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट 10,99,293 रुपये मिलेगा।
Image Source : FILE पीएनबी भी 1896 दिन से 10 वर्ष तक के लिए फिलहाल सामान्य ग्राहक को 6.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस हिसाब से कैलकुलेट करें तो 7 लाख रुपये की एफडी 7 साल के लिए पीएनबी में करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 10,99,293 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE सामान्य ग्राहक को एचडीएफसी बैंक फिलहाल 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष तक की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ऐसे में 7 लाख रुपये की एफडी 7 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 11,37,685 रुपये बनता है।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक भी 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य ग्राहक को भी 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। कैलकुलेट करें तो 7 लाख रुपये की एफडी 7 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 11,29,987 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE एक्सिस बैंक में फिलहाल 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस हिसाब से कैलकुलेट करें तो 7 लाख रुपये की एफडी 7 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 11,77,960 रुपये बनेगा।
Image Source : FILE एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। जाहिर है इस आधार पर इनके लिए मेच्योरिटी अमाउंट ज्यादा होगा।
Image Source : FILE Next : SBI से 15 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिये लें तो कितनी भरनी होगी EMI, समझें कैलकुलेशन