इन 5 प्राइवेट बैंकों में 5 साल के लिए ₹5 लाख की कराएंगे FD तो जानें मेच्योरिटी अमाउंट? समझें कैलकुलेशन

इन 5 प्राइवेट बैंकों में 5 साल के लिए ₹5 लाख की कराएंगे FD तो जानें मेच्योरिटी अमाउंट? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक अभी 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। इस आधार पर 5 साल के लिए ₹5 लाख FD कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट 7,07,389 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

इंडसइंड बैंक की इंडस टैक्स सेवर योजना (5 वर्ष) में फिलहाल 7.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर हो रहा है। कैलकुलेशन के मुताबिक, 5 साल के लिए ₹5 लाख FD कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट 7,16,130 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

एक्सिस बैंक में 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए ब्याज दर 7.00 प्रतिशत है। ऐसे में कैलकुलेट करें तो 5 साल के लिए ₹5 लाख FD कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट 7,07,389 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

फेडरल बैंक में 5 वर्ष और उससे अधिक की एफडी के लिए ब्याज दर फिलहाल 6.60 प्रतिशत है। ऐसे में 5 साल के लिए ₹5 लाख FD कराने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी अमाउंट 6,64,098 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक, फिलहाल 5 वर्ष के लिए एफडी पर सामान्य कस्टमर्स को 7.00 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। ऐसे में कैलकुलेटर के मुताबिक, 5 साल के लिए ₹5 लाख FD कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट 7,07,320 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

Next : 1,00,000 रुपये 8% ब्याज पर FD में डालेंगे तो 5 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?