फिक्स्ड डिपोजिट में आपको एक गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस निवेश का मार्केट से कोई लेना-देना नहीं होता, जिससे कोई रिस्क हो।
Image Source : FILESBI फिलहाल 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.50% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी के लिए 7.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEएक सामान्य कस्टमर एसबीआई की 5 साल की एफडी में ₹8.50 लाख जमा करता है तो मेच्योरिटी पर उसे कुल ₹11,73,357 मिलेंगे।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन अगर एसबीआई की 5 साल की एफडी में ₹8.50 लाख जमा करते हैं तो उन्हें मेच्योरिटी पर ₹12,32,456 मिलेंगे।
Image Source : FILEएचडीएफसी बैंक मौजूदा समय में 5 साल की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन को एचडीएफसी बैंक इतनी ही अवधि के लिए एफडी पर 7.50% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEअगर एक सामान्य कस्टमर एचडीएफसी बैंक की पांच साल की एफडी में आज ₹8.50 लाख रुपये जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, उसे मेच्योरिटी पर ₹ 12,02,561 मिलेंगे।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन अगर एचडीएफसी बैंक की पांच साल की एफडी में आज ₹8.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, उन्हें मेच्योरिटी पर कुल ₹12,32,456 मिलेंगे।
Image Source : FILEअगर आप एक पारंपरिक निवेशक हैं तो एफडी में निवेश आपके लिए सही साधन है।
Image Source : FILENext : Canara Bank में 444 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे