केनरा बैंक में 444 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File 444 दिनों की एफडी केनरा बैंक की सबसे अधिक ब्याज देने वाली एफडी है।
Image Source : File अगर इस एफडी में 1 लाख रुपये निवेश किया जाता है तो मैच्योरिटी पर करीब 1,08,900 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File 444 दिनों वाली एफडी में निवेश करने पर आपको लगभग 8,900 रुपये का फायदा मिलेगा।
Image Source : pexels 60 वर्ष से अधिक निवेशकों को बैंक की ओर से 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File Next : सोने ने फिर लगाई दौड़; लखनऊ, पटना, इंदौर और जयपुर में क्या है गोल्ड का रेट