केनरा बैंक की ओर से 444 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : fileये केनरा बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी है।
Image Source : fileअगर आप इस एफडी में 1,00,000 रुपये का निवेश 444 दिनों के लिए करते हैं मैच्योरिटी पर 1,08,887 रुपये मिलेंगे।
Image Source : fileनिवेश की अवधि के दौरान आपको 8,887 रुपये का फायदा होगा।
Image Source : fileइस एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की ओर से 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : fileNext : 30000 मंथली है घर खर्च तो जानें 10 साल बाद कितने पैसे की पड़ेगी जरूरत