₹10 लाख की FD इन पांच बैंकों में 5 साल के लिए कराने पर कितना बनेगा मेच्योरिटी अमाउंट? देखें कैलकुलेशन

₹10 लाख की FD इन पांच बैंकों में 5 साल के लिए कराने पर कितना बनेगा मेच्योरिटी अमाउंट? देखें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

एसबीआई फिलहाल 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के लिए एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर SBI में ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराने पर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक,13,80,419 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

एचडीएसी बैंक 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 वर्ष की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

ऐसे में कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप HDFC Bank से ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराते हैं तो सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर 14,14,621 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,776 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 1205 दिन से 5 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर PNB में ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराने पर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक 13,80,420 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,14,778 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर ICICI Bank में ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराने पर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक 14,14,778 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक,Bank of Baroda में ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराने पर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक 13,80,420 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : SIP Calculator : अगले 5 साल में 20 लाख रुपये जुटाने के लिए क्या करना होगा आपको?