भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने फास्टैग की केवाईसी के लिए 31 जनवरी, 2024 लास्ट डेट रखी हुई है।
Image Source : pixabay 31 जनवरी तक आपके फास्टैग की केवाईसी नहीं हुई, तो यह 1 फरवरी से डीएक्टिवेट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आपको दोगुना टौल टैक्स देना होगा।
Image Source : pixabay फास्टैग केवाईसी के लिए वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
Image Source : pixabay यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। पासवर्ड याद नहीं है, तो गेट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।
Image Source : pixabay अब डैशबोर्ड मैन्यू से माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं। यहां आपको आपकी केवाईसी का स्टेटस दिख जाएगा। केवाईसी अपडेट नहीं है, तो 'KYC' सब सेक्शन पर जाएं। यहां अपना कस्टमर टाइप चुनें।
Image Source : pixabay अब आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ सबमिट करके जरूरी डिटेल भरें। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें।
Image Source : pixabay अब डिक्लेरेशन पर टिक करें और सबमिट कर दें।
Image Source : pixabay Next : Bank of Baroda से लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितनी बनेगी EMI