शेयर बाजार में आप जितना जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं, उतना अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
Image Source : File अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयर लगातार गिरते चले जा रहे थे।
Image Source : File ऐसे वक्त में ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर ने जोखिम उठाते हुए अडानी के शेयरों में निवेश किया।
Image Source : File अडानी के शेयरों में तेजी के कारण इंवेस्टमेंट की मार्केट वैल्यू में इजाफा हो रहा है।
Image Source : File जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश की कुल वैल्यू 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
Image Source : File जीक्यूजी ने अडानी के 5 शेयरों में निवेश किया है।
Image Source : File एनआरआई निवेशक राजीव जैन की फर्म ने मार्च 2023 में अडानी की कंपनियों में 1.9 अरब डॉलर के शेयर खरीदें।
Image Source : File फिर मई 2023 में 500 मिलियन डॉलर और जून 2023 में 1 अरब डॉलर का निवेश किया।
Image Source : File Next : शेयर मार्केट में गिरावट भी निवेशक को बना देता है करोड़पति, जानें तरीका