पाकिस्तान में अभी भी भारत से सस्ता है पेट्रोल, जानिए क्या है गणित

पाकिस्तान में अभी भी भारत से सस्ता है पेट्रोल, जानिए क्या है गणित

Image Source : file

कर्ज में डूबे पाकिस्तान की उलटी गिनती चालू है, यहां डॉलर 260 रुपये और पेट्रोल 250 रुपये में मिल रहा है

Image Source : File

यहां महंगाई चरम पर है, पिछले रविवार को ही पेट्रोल के दाम 35 रुपये बढ़ गए

Image Source : file

पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 249.80 रुपये और डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर हैं

Image Source : file

आपको यह कीमत ज्यादा लग सकती है लेकिन भारत के मुकाबले अभी भी वहां दाम कम हैं

Image Source : file

आइए आपको बताते हैं इसका गणित

Image Source : file

जहां पाकिस्तान में पेट्रोल 250 रुपये का है तो वहां डॉलर की कीमत भी 260 रुपये है यानि पेट्रोल के दाम लगभग 1 डॉलर हैं

Image Source : file

वहीं भारत में डॉलर 81 रुपये के स्तर पर है, ऐसे में एक भारतीय रुपये में 3.10 पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे

Image Source : file

जबकि भारत में आप 1 डॉलर में पेट्रोल नहीं खरीद सकते, क्योंकि रुपया 81 तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर का है आपको 15 रुपये ज्यादा देने होंगे

Image Source : file

भारत में टैक्स के कारण पेट्रोल महंगा है, दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस 57.13 रुपये है।

Image Source : file

इस बेस प्राइस पर 19.90 रुपये एक्साइज, 15.71 रुपये वैट और 3.78 रुपये डीलर कमीशन जुड़ता है

Image Source : file

Next : अमृत, टैक्स, डिफेंस, स्टूडेंट जैसे शब्दों का बजट में कितनी बार हुआ जिक्र? ये रही पूरी लिस्ट