अगर आप एसबीआई से पर्सनल लोन लेते हैं तो फिलहाल 11.25% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर मिलेगा।
Image Source : FILE इस ब्याज दर पर एसबीआई से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई (किस्त) 32,857 रुपये बनेगी। इस पर 1,82,860 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE अगर आप एसबीआई से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के हिसाब से मंथली ईएमआई 21,867 रुपये बनेगी। लेकिन आपको इस पर 3,12,038 रुपये ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : FILE जब आप एसबीआई से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के हिसाब से मंथली ईएमआई,17,254 रुपये की बनेगी। इस अवधि के लिए लोन पर आपको ब्याज के तौर पर 4,49,350 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : FILE इस तरह, गौर किया जाए तो ईएमआई भले ही ज्यादा चुकानी होगी लेकिन सबसे सस्ता 3 साल की अवधि के लिए लोन लेना ही सस्ता पड़ेगा। क्योंकि बैंक को आखिर में आप टोटल अमाउंट 11,82,860 रुपये ही चुकाएंगे।
Image Source : FILE 7 साल वाली अवधि के लिए यह लोन लेना सबसे महंगा पड़ेगा। भले ही आपकी ईएमआई कम होगी, लेकिन आखिर में बैंक को आप कुल 14,49,350 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : FILE 5 साल वाली अवधि के लिए यह लोन लेने पर बैंक को आखिर में आप 13,12,038 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : 20 साल बाद आज के 1000 रुपये की कितनी कम रह जाएगी वैल्यू, जानकर चौंक जाएंगे आप