एलन मस्‍क की बायोग्राफी की बिक्री हुई रॉकेट, एक सप्ताह में 92,560 प्रति बिक गई, स्टीव जॉब्स के बाद दूसरी ऐसी हस्ती

एलन मस्‍क की बायोग्राफी की बिक्री हुई रॉकेट, एक सप्ताह में 92,560 प्रति बिक गई, स्टीव जॉब्स के बाद दूसरी ऐसी हस्ती

Image Source : Amazon

टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के सुप्रीमो एलन मस्क की बायोग्राफी लॉन्च होते ही धमाल मचा रही है। महज एक सप्ताह के भीतर इसकी 92,560 प्रतियां बिक चुकी हैं।

Image Source : PIXABAY

किताब को अमेरिकी लेखक-पत्रकार वॉल्‍टर आईजैकसन ने लिखा है। बिक्री के यह आंकड़े 16 सितंबर 2023 तक के हैं।

Image Source : PIXABAY

मस्क ने रविवार को बम्पर बिक्री के आंकड़ों पर पोस्ट किया- कूल, हालांकि मेरे चेहरे की इतनी सारी क्लोज-अप तस्वीरें देखना थोड़ा अजीब है।

Image Source : Reuters

'एलन मस्क' की बायोग्राफी पब्लिश होने के पहले सप्ताह में दूसरी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बायोग्राफी बन गई है।

Image Source : Reuters

आईजैकसन द्वारा 2011 में दिवंगत एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की बायोग्राफी की लगभग 383,000 प्रतियां पहले सप्ताह में बिकी थीं। यह 5 अक्टूबर 2011 को जॉब्स की मृत्यु के कुछ ही सप्ताह बाद प्रकाशित हुई थी।

Image Source : Reuters

एलन मस्‍क की यह बायोग्राफी अमेजन की बेस्टसेलर लिस्ट में भी है। इसकी खुदरा कीमत 20.99 डॉलर है। इंडियन करेंसी में यह अमेजन पर 952 रुपये में उपलब्ध है।

Image Source : Reuters

Next : हेल्थ इंश्योरेंस जा रहे हैं खरीदने! पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स में जरूर चेक करें ये 5 बातें, बाद में नहीं पछताएंगे