Elon Musk Birthday: अनसुनी कहानियों के साथ देखिए मस्क की अनदेखी तस्वीर

Elon Musk Birthday: अनसुनी कहानियों के साथ देखिए मस्क की अनदेखी तस्वीर

Image Source : File

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन रीव मस्क आज यानि 28 जून को 52 साल के हो गए हैं।

Image Source : File

एलन मस्क जब 12 वर्ष के थे, तभी उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी, जितनी ग्रेजुएशन करने वाले छात्र भी नहीं पढ़ते हैं।

Image Source : File

मस्क ने बचपन में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी और उसकी मदद से एक ब्लास्ट नाम का गेम बनाया और 500 डॉलर में बेच दिया।

Image Source : File

एलन को बचपन में उनके सहपाठी काफी बुली करते थे।

Image Source : File

एलन मस्क को बचपन में लगी चोट के कारण आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है।

Image Source : File

1995 में Zip2 नाम की मस्क ने पहली कंपनी बनाई, जिसे बाद में 307 मिलियन डॉलर में बेच दिया।

Image Source : File

उसके बाद Paypal बनाया, जिसको 1.5 बिलियन डॉलर में बेच दिया।

Image Source : File

इससे मिले पैसों से मस्क ने रॉकेट बनाया जो चौथी बार में जाकर सफल हुआ। आज नासा भी स्पेसएक्स का रॉकेट यूज करती है।

Image Source : File

Next : मानसून सीजन में शुरू करें ये 5 दमदार बिजनेस, होगी मोटी कमाई