10 साल बाद कितनी महंगी हो जाएगी बच्चों की पढ़ाई

10 साल बाद कितनी महंगी हो जाएगी बच्चों की पढ़ाई

Image Source : freepik

वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार, भारत में एजुकेशन की महंगाई नॉर्मल महंगाई की तुलना में करीब दोगुनी है। ऐसे में आपके बच्चों की पढ़ाई समय के साथ बहुत महंगी होने वाली है।

Image Source : freepik

बैंक बाजार की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में जब खुदरा महंगाई करीब 6% थी, तो एजुकेशन महंगाई 11-12 फीसदी रही।

Image Source : freepik

एजुकेशन महंगाई के हिसाब से एजुकेशन की लागत हर 6-7 साल में दोगुनी हो जाती है।

Image Source : freepik

इस समय 4 साल की बीटेक की एवरेज फीस सरकारी कॉलेज में 4 से 10 लाख रुपये और प्राइवेट कॉलेज में 8 से 15 लाख रुपये है। हम कैलकुलेशन के लिए प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की एवरेज फीस 10 लाख रुपये मान लेते हैं।

Image Source : freepik

मान लीजिए आज आपकी बेटी 8 साल की है। 10 साल बाद जब वह 18 की होगी तो आपको उसे इंजीनियरिंग कराना चाहते हैं। ऐसे में आप जानना चाहते हैं कि 10 बाद आपको बेटी की इंजीनियरिंग में कितना खर्चा करना होगा।

Image Source : freepik

आज की 10 लाख की बीटेक की फीस 10 साल बाद 12% की महंगाई के हिसाब से 31,05,848 रुपये हो जाएगी। यानी आपको करीब 21 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image Source : freepik

आप यह पैसा 10 साल में अपनी छोटी-छोटी बचत को निवेश करते जुटा सकते हैं।

Image Source : freepik

आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 11,200 रुपये 10 साल तक निवेश करेंगे, तो 31,20,961 रुपये जमा कर सकते हैं। यहां हमने सालाना संभावित रिटर्न 15% का माना है।

Image Source : freepik

Next : पोस्ट ऑफिस NSC में 5,00,000 रुपये 5 वर्ष के लिए निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?