क्या 5000 रुपये की मंथली SIP से 5.22 करोड़ रुपये जमा करना संभव है? बिल्कुल, हम आपको बता रहे हैं पूरा कैलकुलेशन।
Image Source : File बता दें कि अगर आप 5000 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं तो 25 साल में ₹5.22 करोड़ जमा कर लेंगे। हालांकि, इसके लिए एसआईपी स्टेप-अप का सहारा लेना होगा।
Image Source : File आपको 15% वार्षिक एसआईपी स्टेप-अप करना होगा। यानी हर साल SIP की रकम में 15% की वृद्धि करनी होगी।
Image Source : File अगर 5000 हजार से शुरू करेंगे तो अगले साल 5750 रुपये की SIP करनी होगी। अगले साल फिर 15% रकम बढ़ानी होगी।
Image Source : File निवेश पर सालाना 15% की दर से रिटर्न मिलना जरूरी होगा। यह संभव है। ऐसा कर आप आसानी से 5.22 करोड़ जमा कर लेंगे।
Image Source : File Next : SBI से 1 करोड़ का होम लोन लेने पर कितनी देनी होगी EMI?