इन 6 तरीकों से करें ITR को ई-वेरिफाई

इन 6 तरीकों से करें ITR को ई-वेरिफाई

Image Source : File

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए 31 जुलाई लास्ट डेट है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आपने रिटर्न फाइल कर लिया है तो इन 6 तरीकों से अपने ITR को ई-वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

1. आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जनरेट कर अपने ITR को ई-वेरिफाई कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है।

Image Source : File

2. नेट-बैंकिंग का उपयोग कर भी आप अपने ITR को ई-वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

3. प्री-वैलिडेटेड बैंक अकाउंट के साथ जेनरेटेड EVC से ITR को ई-वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

4. प्री-वैलिडेटेड डीमैट अकाउंट के साथ जेनरेटेड EVC से ITR को ई-वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

5. एटीएम (ऑफलाइन मेथड) में EVC से ITR को वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

6. DSC यानी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के जरिये भी आईटीआर को वेरिफाई कर सकते हैं।

Image Source : File

बिना ITR को वेरिफाई किए आपको रिफंड नहीं मिलेगा। इसलिए अब देर नहीं करें और रिटर्न को सत्यापित कर दें।

Image Source : File

Next : TATA, मारुति और Mahindra की गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, जानें कैसे पाएं बेस्ट डील