गलत म्यूचुअल फंड न तोड़ दे आपका करोड़पति बनने का सपना, ऐसे रहें सावधान

गलत म्यूचुअल फंड न तोड़ दे आपका करोड़पति बनने का सपना, ऐसे रहें सावधान

Image Source : file

आज के समय में जब लोग म्यूचुअल फंड में बढ़चढ़ कर निवेश कर रहे हैं, वहीं धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं।

Image Source : file

अक्सर म्यूचुअल फंड एजेंट आपको ऐसे फंड थमा देते हैं जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप नहीं होते, ऐसे में इन टिप्स पर ध्यान रखें

Image Source : file

ध्यान रखें एजेंट आपके दोस्त नहीं हैं, इन्हें फंड की ओर से कमीशन मिलता है, इसलिए अपनी अकल जरूर लगाएं

Image Source : file

ध्यान दें कि ऐजेंट आपको सिर्फ एक फंड हाउस का ही फंड तो नहीं बेच रहा है, इससे सावधान रहें

Image Source : file

कभी भी फंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर निवेश का फैसला न लें

Image Source : file

आप म्यूचुअल फंड रिस्कोमीटर का सहारा ले सकते हैं, यह विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध है

Image Source : file

जब तक आप ठीक प्रकार से फंड को नहीं समझे हैं तब तक निवेश न करें

Image Source : file

Next : सोना खरीदकर आपको हो सकता है 'नुकसान', गांठ बांध लें ये 6 बातें