बैंक लोन का आवेदन खराब क्रेडिट स्कोर के कारण सबसे अधिक रिजेक्ट करते हैं। इसलिए क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने पर काम करें ।
Image Source : File नियमित अंतराल पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करें। गड़बड़ी दिखे तो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से ठीक करने के लिए कहें।
Image Source : File आपका सेविंग अकाउंट जिस बैंक में है, उसी में लोन के लिए आवेदन करें। लोन मिलने का चांस अधिक होता है।
Image Source : File बार-बार नौकरी बदलने की आदत है तो इस पर विराम दें। बार-बार नौकरी बदलना अस्थिरता की निशानी होती है। बैंक लोन देने से मना कर देते हैं।
Image Source : File अपनी र्भुगतान क्षमता के आधार पर लोन की राशि और अवधि चुने। बैंक लोन देने से पहले इसे भी देखते हैं।
Image Source : File एक साथ कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन नहीं दे। यह क्रेडिट स्कोर को खराब करता है।
Image Source : File Next : करोड़पति बनने के 5 अचूक मंत्र, बिल गेट्स भी करते हैं फॉलो