हमारे बैंक डिटेल्स से लेकर UPI आईडी, फोटो और डेटा और सोशल मीडिया, और बहुत कुछ फोन में सेवा होता है।
Image Source : File ऐसे में अगर मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
Image Source : File इससे बचने के लिए कुछ काम मोबाइल खोने के तुरंत बाद करना चाहिए। यह आपको नुकसान से बचाएगा।
Image Source : File बैंकिंग पासवर्ड तुरंत बदल दें: मोबाइल गुम होते ही नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल लें। यह जरूर है कि नेट बैंकिंग में पिन होता है, लेकिन उस पर भरोसा नहीं करें।
Image Source : File सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें: मोबाइल चोरी या गुम होते ही सभी सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें और सभी डिवाइस से लॉग आउट कर लें।
Image Source : File अपना सिम कार्ड ब्लॉक करें: ओटीपी को गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए, अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से मैसेज करें और अपने सिम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करवाएं।
Image Source : File अपना डेटा एडिट करें: मोबाइल गुम होने पर डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है। डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है। इसलिए डेटा को रिमोट एडिट कर दें। यह सुविधा आईफोन ओर एड्रांयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Image Source : File अपने फोन को ट्रैक करें: Android फोन के लिए Find My Device और Apple iPhone के लिए Find My iPhone फीचर जैसी सुविधाओं के साथ, अपने फोन को ट्रैक करना आसान है।
Image Source : File Next : चिलचिलाती गर्मी में आपकी कार रहेगी कूल-कूल, जानें तरीका