निवेश पर शानदार रिटर्न पाना है तो नौकरी या काम शुरू करने के साथ ही निवेश करना शुरू कर दें।
Image Source : File अगर आप नौकरी शुरू होने के साथ SIP करेंगे तो कम निवेश में मोटा रिटर्न ले पाएंगे। ऐसा कम्पाउडिंग के फायदे के कारण होगा।
Image Source : File आज हम जल्द निवेश शुरू करने के साथ एक और तरीका बता रहे हैं जो आपके रिटर्न को कई गुना बढ़ा देगा। वह है Step Up SIP।
Image Source : File Step Up SIP में हर साल निवेश की रकम आय बढ़ने के साथ बढ़ाते जाते हैं। इससे एक नॉर्मल सिप के मुकाबले कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File अगर आप 5000 रुपये से SIP शुरू करें और हर नए साल में 10% रकम बढ़ाते जाए तों 20 साल में 1,39,18,156 रुपये के मालिक बन जाएंगे।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके किए निवेश पर 15% की सालाना की दर से रिटर्न मिले, जो आसानी से संभव है।
Image Source : File अब अगर आप नॉर्मल SIP करें और मंथली 5000 रुपये निवेश कर तो 15% की सालाना रिटर्न से 20 साल बाद भी आपको सिर्फ 75,79,775 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File आप समझ गए होंगे कि सिंपल SIP के मुकाबले Step Up SIP कितना अधिक फायदेमंद है।
Image Source : File Next : SBI में 2 साल की FD में 5,00,000 रुपये डालें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे