हम सोने चांदी के गहने, प्रॉपर्टी के कागज से लेकर अक्सर कैश तक भी बैंक के लॉकर में रखते हैं
Image Source : file रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर के नियमों के अनुसार हम अब मनचाही चीज़ बैंक के लॉकर में नहीं रख सकेंगे।
Image Source : file संभव है कि आपके पास जल्द ही बैंक का नोटिस आए और आपको नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने पड़ें
Image Source : file रिजर्व बैंक के अनुसार अब बैंक में आप सिर्फ ज्वैलरी या फिर प्रॉपर्टी के कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज ही रख सकते हैं
Image Source : file नए नियम में कहा गया है कि लॉकर अब सिर्फ ग्राहकों को ही उनके निजी इस्तेमाल के लिए ही दिया जाएगा
Image Source : file नए नियम के अनुसार भारतीय करेंसी के अलावा डॉलर या किसी अन्य देश की करेंसी लॉकर में नहीं रख सकते
Image Source : file बैंक लॉकर में हथियार, ड्रग्स या दवाएं, या जहरीला सामान रखने पर भी पाबंदी होगी
Image Source : file Next : आधार-पैन लिंक कराने की तारीख खत्म होने के बाद क्या आपका PAN कार्ड Ban हो गया? ऐसे करें चेक