Loan App से जरा बचकर बाबू! भूल से भी न करें इनमें से कोई गलती

Loan App से जरा बचकर बाबू! भूल से भी न करें इनमें से कोई गलती

Image Source : File

मौजूदा समय में बहुत सारे Loan App उपलब्ध हैं जो चंद मिनट में लोन दे देते हैं। वहीं, बैंक और एनबीएफसी में चक्कर लगाना होता है।

Image Source : File

Loan App से झट से लोन मिलने की वजह से इससे लोन लेने वाले तेजी से बढ़े हैं। लोन ऐप से लोन लेने वाले में सबसे अधिक युवा हैं।

Image Source : File

अगर आप भी लोन ऐप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इन 5 बातों का जरूर ख्याल रखें। नहीं तो बाद में पछताना होगा।

Image Source : File

1. छोटी रकम लें: किसी लोन ऐप से 5 लाख रुपये की जगह छोटी रकम पहले लें। अगर आपका अनुभव अच्छा रहा तो आप बाद में राशि बढ़ा सकते हैं।

Image Source : File

2. जांच जरूर करें: किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसकी जांच जरूर करें। नहीं तो आप फर्जीवाड़े में भी फंस सकते हैं।

Image Source : File

3. वादे पर भरोसा नहीं करें: फिनटेक ऐप उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन और कोई पेपर वर्क नहीं जैसे वादे करते हैं। वादे की पड़ताल जरूर करें।

Image Source : File

4. RBI से मान्यता प्राप्त: लोन ऐप RBI से मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसका उद्देश्य RBI के नियमों का पालन करना है। यह जरूर चेक करें।

Image Source : File

5. हाई क्रेडिट स्कोर: अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन ऐप की जगह बैंक से लें। बैंक भी आपको झट से सस्ता लोन दे देंगे।

Image Source : File

Next : Post Office की PPF स्कीम में हर साल ₹50,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे