कोरोना महमारी के बाद गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बैंक भी आसानी से गोल्ड लोन दे रहे हैं।
Image Source : File अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों को ख्याल रखें। हम आज उन 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अक्सर लोग करते हैं।
Image Source : File ब्याज दरों की तुलना जरूर करें: गोल्ड लोन किसी भी बैंक या एनबीएफसी से लेने से पहले ब्याज दर की तुलना जरूर करें। गोल् लोन की ब्याज दरें 8.85% से 20% तक सालाना होती है। आप ब्याज दर की तुलना कर सस्ता लोन ले सकते हैं।
Image Source : File प्रोसेसिंग फीस पर ध्यान दें: गोल्ड लोन में बैंक प्रोसेसिंग फीस वसलूते हैं। आमतौर पर यह लोन की रकम का 0.10%-2% होता है। आप पहले से प्रोसेसिंग फीस पता कर बैंक से इसे माफ या कम करने को कह सकते है। वहीं, कई बैंक प्रोसेसिंग फीस लेते ही नहीं है।
Image Source : File प्री-पेमेंट चार्ज जरूर पता करें: गोल्ड लोन के मामले में अधिकांश बैंक प्री-पेमेंट फीस नहीं वसूलते हैं। वहीं, कुछ बैंक प्री-पेमेंट फीस वसूलते हैं। किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले पता करें लें कि वहां पर प्री-पेमेंट का नियम क्या है। जहां यह माफ हो वहीं से लोन लें।
Image Source : Canva सोने की पहचान जरूरी: गोल्ड लोन देने वाले 22 कैरेट और उससे ऊपर की शुद्धता वाले सोने के आभूषणों पर कर्ज देते हैं। अगर ज्वैलरी में रत्न जड़े हुए हैं, तो रत्नों का मूल्य इसमें शामिल नहीं किया जाता है।
Image Source : File इस प्रकार, गोल्ड के बदले कर्ज लेने के लिए आवेदन करने से पहले अपने सोने, इसकी शुद्धता और मूल्यांकन के बारे में जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है।
Image Source : File रिपेमेंट स्ट्रक्चर की तुलना न करना: गोल्ड लोन में भुगतान के लिए सबसे ज्यादा सहूलियत मिलती है। ईएमआईI रिपेमेंट मोड के अलाव कर्जदार कस्टमाइज्ड पेमेंट विकल्प चुन सकता है। इसमें आप हर महीने ब्याज की रकम का भुगतान करने और मूलधन का भुगतान मैच्योरिटी तारीख पर करने का विकल्प चुन सकते हैं।
Image Source : File Next : PF कटता है तो आपको मुफ्त में मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें और उठाएं लाभ