दोस्त, रिश्तेदार के कहने पर किसी आईपीओ में पैसा नहीं लगाएं। प्रोपर रिसर्च करें और कंपनी अच्छी लगने पर ही आईपीओ के लिए बोली लगाएं।
Image Source : File सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए किसी आईपीओ में पैसा नहीं लगाएं। कंपनी का बिजनेस मॉडल देखें और लंबी अवधि के नजरिये से पैसा लगाएं।
Image Source : File कंपनी के मैनेजमेंट और प्रमोटर्स की जानकारी जरूर लें। मजबूत प्रोमोटर्स और कुशल मैनेजमेंट कंपनी को आगे ले जाने का काम करता है।
Image Source : File ग्रे मार्केट पर बहुत ध्यान न दें। कई बार इसके चक्कर में निवेशकों को बड़ा नुकसान होता है।
Image Source : File किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी की वैल्युएशन को नजरअंदाज ना करें। अगर वैल्युएशन महंगा है तो पैसा नहीं लगाएं। नुकसान होने का खतरा बढ़ जाएगा।
Image Source : File Next : 2000 रुपये Small Cap Mutual Fund में SIP कर बने लखपति, जानें कैसे