अगर आप किसी सेविंग अकाउंट को बंद कराने जा रहे हैं और उससे कोई ऑटोमेटेड पेमेंट जुड़ा है तो सबसे पहले उसे बंद करा दें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो बिल पेमेंट नहीं होगा और बाद में आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
Image Source : File सेविंग अकाउंट बंद कराने से पहले सभी स्टेटमेंट को अपने कंप्यूटर या लैपटाॅप में जरूर डाउनलोड कर लें। अगर आपको भविष्य में कभी स्टेटमेंट की जरूरत होगी तो परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Image Source : File सेविंग अकाउंट बंद करने से पहले अपने खाते में जमा राशि को जरूर चेक कर लें। अगर खाते में निगेटिव बैलेंस होगा तो तो बैंक उस खाते को बंद नहीं करने देगा।
Image Source : Canva पुराना सेविंग अकाउंट बंद कर नया खाता खोलने के तुरंत बाद नए खाते की जानकारी सभी जरूरी जगह उपलब्ध करा दें जैसे कि आईटीआर में, गैस एजेंसी में, ऑटोमेटेड बिल भुगतान आदि में।
Image Source : Canva कई बैंक खाते बंद करने पर शुल्क वसूलते हैं। हालांकि, यह ज्यादातर तब होता है जब खाता खोलने के एक साल के भीतर खाता बंद किया जा रहा हो।
Image Source : File खाता बंद कराने में कोई भी समस्या आए तो बैंक कर्मचारी से हेल्प लेने में हिचके नहीं।
Image Source : File Next : कार के किस पार्ट को कितने समय में बदल लेना चाहिए