आसामान छूती महंगाई ने हर किसी का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में कार और घर खरीदने जैसे बड़े सपने पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि, यह असंभव भी नहीं हुआ है।
Image Source : File अगर आप कमाने के साथ ‘70 का रूल’ फॉलो करेंगे तो आप आसानी से अपने ये दोनों बड़े सपने को पूरा कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि फाइनेंशियल प्लानिंग में ‘70 का रूल’ क्या है।
Image Source : File क्या है ‘70 का रूल’: फाइनेंशियल प्लानिंग में 70 का रूल बहुत ही पॉपुलर है। यह रूल कमाई की शुरुआत करने वाले निवेशकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
Image Source : File इस रूल के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपनी इनकम शुरू होने के साथ ही 70 फीसदी खर्च और 30 फीसदी बचाता है तो वह बिना किसी परेशानी के अच्छी खासी रकम जमा कर सकता है।
Image Source : File वह अपनी इनकम शुरू होने के कुछ साल बाद घर, गाड़ी जैसे बड़े सपने को आसानी से पूरा करने में सक्षम हो जाता है।
Image Source : File 30 फीसदी सेविंग का गणित: आमतौर पर जब कोई भी इंसान नौकरी करता है तो उसके ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ बहुत कम होता है। अगर, वह उसी अपने इकनम का 30 फीसदी रकम निवेश करें तो आसानी से अच्छी खासी रकम बचा सकता है।
Image Source : File सिर्फ सेविंग ही नहीं निवेश भी जरूरी: पैसे वाला बनने के लिए इनकम में सिर्फ सेविंग ही काफी नहीं होती है। इसके लिए सही इन्वेस्टमेंट टूल्स में निवेश करना जरूरी होता है। कम उम्र में निवेश शुरू करने से वह अधिक रिटर्न पाने के लिए रिस्क भी ले सकता है।
Image Source : File Next : आज इन पांच स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर होगी शानदार कमाई