नौकरी करते हैं तो जान लें 1st Week Rule, फायदे में रहेंगे हमेशा

नौकरी करते हैं तो जान लें 1st Week Rule, फायदे में रहेंगे हमेशा

Image Source : File

अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपके लिए 1st Week Rule जानना बहुत जरूरी है।

Image Source : File

इस रूल को जानकार आप न जीवन में सफल हो पाएंगे बल्कि अच्छी रकम भी जमा कर लेंगे।

Image Source : File

क्या है 1st Week Rule।? इस रूल के तहत याद रखें कि हर हाल में आपको प्रति महीने सैलरी की रकम से 20% बचाना और निवेश करना है।

Image Source : File

1st Week Rule के तहत यह काम पहले हफ्ते में करना होता है। यानी अगर आपकी सैलरी 1 को आती है तो 7 तारीख तक पैसा निवेश कर दें।

Image Source : File

कभी भी खर्चों को पूरा करने के लिए निवेश को नहीं टालें। पहले निवेश कर दें। उसके बाद ही कोई दूसरा काम करें।

Image Source : File

बचत और निवेश के लिए आप 50-30-20 Rule को भी फॉलो कर सकते हैं।

Image Source : File

इसके तहत सैलरी का 50% रकम जरूरी खर्च जैसे, फोन-बिजली बिल, बच्चों की पढ़ाई, ट्रांसपोर्टेशन, खाना-पीना आदि पर करें।

Image Source : File

सैलरी का 30% रकम फिल्म देखने, बाहर घूमने आदि पर करें।

Image Source : File

शेष 20% रकम को निवेश करें। यह आपको भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

Image Source : File

Next : 300 का पिज्जा पाएं सिर्फ 210 रुपये में, जानिए Paytm से कैसे करें ONDC पर ऑर्डर