1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले महीने

1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले महीने

Image Source : File
दवा बनाने वाली कंपनी सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

दवा बनाने वाली कंपनी सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

Image Source : File
कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलना किया है।

कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलना किया है।

Image Source : File
पात्र शेयरधारकों के चयन के लिए फार्मा कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल घोषित किया है।

पात्र शेयरधारकों के चयन के लिए फार्मा कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल घोषित किया है।

Image Source : File

एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है।

Image Source : File

कंपनी की फाइनेंशियल पर नजर डालें तो दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.80 प्रतिशत लुढ़क गया था।

Image Source : File

अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.30 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 67.90 करोड़ रुपये रहा था।

Image Source : File

मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव 4,870.00 रुपये था। एक महीने में शेयर में 3.76% की तेजी रही है।

Image Source : File

Next : 3*3*3 का फॉर्मूला जान लें, टेंशन फ्री हो जाएगी जिंदगी

Click to read more..