आप में से बहुत सारे लोग अपना आयकर रिटर्न फाइल कर लिए होंगे। अब रिफंड का इंतजार कर रहे होंगे। हम आपको रिफंड चेक करने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं।
Image Source : File स्टेप-1: सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की e-filing वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login को खोलें और लॉग इन करें।
Image Source : File स्टेप-2: अब अपनी यूजर आईडी, पैन कार्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर लॉग इन करें।
Image Source : File स्टेप-3: अब ‘ई-फाइल’ टैब के अंतर्गत, ‘फाइल किए गए रिटर्न देखें’ पर क्लिक करें।
Image Source : File स्टेप-4: आपके द्वारा फाइल किए गए इनकम रिटर्न का विवरण दिखेगा। हिस्ट्री और परजेंट स्थिति के लिए ‘विवरण देखें’ (View details) पर क्लिक करें।
Image Source : File स्टपे-5: अगर रिफंड जारी कर दिया गया होगा, तो भुगतान का तरीका, रिफंड राशि और निकासी की तारीख के साथ विवरण आपको दिख जाएगा।
Image Source : File Next : 1 साल के FD पर ये 5 बैंक दे रहे 8% तक ब्याज