छोटे निवेशकों के बीच पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी स्कीम काफी पॉपुलर है।
Image Source : File Post Office की RD स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल में होती है। हालांकि, जरूरत पर 3 साल बाद भी पैसा निकाल सकते हैं।
Image Source : File मौजूदा समय में Post Office की RD स्कीम में 6.7% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File 1 साल के बाद Post Office की RD जमा रकम पर लोन लेने की सुविधा मिलती है।
Image Source : File अब अगर आप 2500 रुपये मंथली पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में डालेंते तो 5 साल बाद कितने पैसे मिलेंगे?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 साल बाद आपके खाते में 1,78,415 रुपये आएंगे, जिसमें 28,415 रुपये ब्याज का होगा।
Image Source : File Next : Mutual Funds में 5,00,000 रुपये एकमुश्त करें निवेश, 20 साल बाद मिलेंगे इतने लाख