नौकरीपेशा लोगों को हर महीने एक तय सैलरी मिलती है। ऐसे में उनके लिए बचत करना काफी मुश्किल होता है।
Image Source : File हालांकि, ऐसा नहीं है कि आप 500 रुपये मंथली बचत नहीं कर पाएं। आप सिर्फ 500 रुपये बचाकर भी 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा कर सकते हैं। आइए जानें कैसे?
Image Source : File अगर आप 500 रुपये मंथली बचतकर एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आसानी से 1,16,80,401 रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके निवेश पर सालाना 20% का रिटर्न मिले। यह असंभव भी नहीं है।
Image Source : File ऐसा इसलिए कि स्टॉक मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाले होते हैं। इसलिए सालाना 20% रिटर्न पाना आसान नहीं होता। हालांकि, लॉन्ग टर्म में 20% का सालाना रिटर्न पाया जा सकता है।
Image Source : File सिप के जरिये निवेश करने पर कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है। कम्पाउंडिंग मूल रूप से कमाए ब्याज के साथ-साथ संचित ब्याज पर आपके निवेश में वृद्धि होती है।
Image Source : File Next : Credit Score और Credit Report में क्या होता है अंतर, यहां समझें