दिल्ली से अयोध्या के बीच कितने रुपये का लगता है टोल टैक्स

दिल्ली से अयोध्या के बीच कितने रुपये का लगता है टोल टैक्स

Image Source : pixabay

फ्लाइट और ट्रेन के अलावा आप अपने पर्सनल व्हीकल से रोड़ ट्रिप करके आराम से अयोध्या जा सकते हैं।

Image Source : pixabay

अगर आप दिल्ली से अयोध्या जाना चाहते हैं तो इसके लिए सीधा रूट है। आप नोएडा और फिर ग्रेटर नोएडा जाएं और यमुना एक्सप्रेसवे पकड़ लें। आगरा से पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ले लें। लखनऊ सिटी बायपास करें और NH-28 ले लें।

Image Source : pixabay

दिल्ली से आगरा जाने की जर्नी 11 घंटे की है और दूरी 697 किलोमीटर की है। आप NH-30 भी ले सकते हैं। यह 679 किलोमीटर का एक अलग रूट है, लेकिन इसमें जर्नी टाइम करीब 12 घंटे का है।

Image Source : pixabay

कार से दिल्ली से अयोध्या जाने में आपको वन-वे जर्नी के लिए आपके चुने गए रूट के अनुसार, 1355 रुपये से 1450 रुपये तक टोल टैक्स देना होगा। इस रूट पर कई टोल प्लाजा हैं।

Image Source : pixabay

यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी के फास्टैग अकाउंट की केवाईसी अपडेटेड हो और टॉप-अप हो रखा हो।

Image Source : pixabay

साथ ही एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें। क्योंकि सर्दियों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी घट जाती है।

Image Source : pixabay

Next : HDFC Bank में 120 महीने की RD स्कीम में हर महीने ₹5000 जमा करेंगे तो रिटर्न कितना मिलेगा?