Debit Card पर कितनी तरह की फीस और चार्ज चुकाने होते हैं?, यहां समझें जरूरी बातें

Debit Card पर कितनी तरह की फीस और चार्ज चुकाने होते हैं?, यहां समझें जरूरी बातें

Image Source : FILE

एटीएम या डेबिट कार्ड की फीस और शुल्क, कार्ड और बैंकों के बीच अलग-अलग हो सकते हैं।

Image Source : FILE

सालाना रखरखाव शुल्क के तौर पर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के बदले आमतौर पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूले जाते हैं। यह बैंकों की पॉलिसी पर निर्भर करता है।

Image Source : FILE

आपके एटीएम या डेबिट कार्ड को बदलते समय,कुछ बैंक फिजिकल डैमेज के लिए शुल्क माफ कर देते हैं लेकिन कुछ बैंक कार्ड खो जाने पर 100 से 300 रुपये के बीच भी ले सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आप डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते हैं तो डुप्लीकेट पिन आपके पते पर मंगाने के लिए भी बैंक आपसे चार्ज ले सकते हैं।

Image Source : FILE

एटीएम या डेबिट कार्ड आमतौर पर बार-बार नकद निकासी की परमिशन तो देते हैं, लेकिन फ्री में निकासी की लिमिट होती है। तय लिमिट के बाद प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपये से लेकर 30 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है।

Image Source : FILE

क्रॉस-करेंसी मार्कअप, डेबिट कार्ड बैलेंस चेक और विदेशों में आपके डेबिट कार्ड से की गई नकद निकासी के लिए शुल्क लगाया जाता है। ये शुल्क प्रतिशत-आधारित या एक समान लेनदेन शुल्क हो सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में हर साल ₹1,00,000 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?