दिल्ली विकास प्राधिकरण के 5500 फ्लैटों के लिए आवेदन 30 जून से शुरू हो जाएगा
Image Source : file डीडीए इन फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार अलॉट करेगा
Image Source : file ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं
Image Source : file इन 5500 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए 900 से अधिक फ्लैट
Image Source : file EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है
Image Source : file LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है
Image Source : file नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा
Image Source : file ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये रह सकती है
Image Source : file एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआई एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है
Image Source : file एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआई एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है
Image Source : file बुकिंग अमाउंट देने के बाद DDA डिमांड लेटर जारी करेगा और बिना ब्याज के फ्लैट की कीमत के भुगतान के लिए 60 दिन का समय देगा
Image Source : file Next : सेंसेक्स के 50 हजारी से 64 हजारी होने का दिलचस्प सफर, शेयर निवेशक जरूर जानें