दिल्ली में डीडीए के 5500 सस्ते मकानों की बिक्री कल से, जानिए कीमत और एप्लीकेशन प्रोसेस

दिल्ली में डीडीए के 5500 सस्ते मकानों की बिक्री कल से, जानिए कीमत और एप्लीकेशन प्रोसेस

Image Source : file

दिल्ली विकास प्राधिकरण के 5500 फ्लैटों के लिए आवेदन 30 जून से शुरू हो जाएगा

Image Source : file

डीडीए इन फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार अलॉट करेगा

Image Source : file

ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं

Image Source : file

इन 5500 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए 900 से अधिक फ्लैट

Image Source : file

EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है

Image Source : file

LIG  फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है

Image Source : file

नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा

Image Source : file

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये रह सकती है

Image Source : file

एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआई एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है

Image Source : file

एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआई एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है

Image Source : file

बुकिंग अमाउंट देने के बाद DDA डिमांड लेटर जारी करेगा और बिना ब्याज के फ्लैट की कीमत के भुगतान के लिए 60 दिन का समय देगा

Image Source : file

Next : सेंसेक्स के 50 हजारी से 64 हजारी होने का दिलचस्प सफर, शेयर निवेशक जरूर जानें