डाकघर में ग्राहकों से 5 साल की आरडी स्कीम ऑफर की जाती है। इस स्कीम को 5 साल और आगे बढ़ाया जा सकता है।
Image Source : file डाकघर की इस स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलती है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है। सरकार हर तीन महीने में इसकी ब्याज दर तय करती है।
Image Source : file डाकघर आरडी स्कीम में आप लोन भी उठा सकते हैं। इस लोन को किश्तों में चुकाया जा सकता है।
Image Source : file अगर आप इस पोस्ट ऑफिस आरडी में 15,000 रुपये महीना जमा करें तो 120 महीने यानी 10 साल में आपके पास 25,62,822 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस 25,62,822 रुपये के फंड में 18,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 7,62,822 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : Bank of Baroda से 7 साल के लिए लें 11 लाख का Personal Loan तो कितने की बनेगी EMI