किसान विकास पत्र यानी KVP केंद्र सरकार की एक बचत योजना है।
Image Source : Reuters इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
Image Source : Reuters इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना पैसा जमा करें, आपका पैसा मैच्यॉरिटी पर सीधा डबल हो जाएगा।
Image Source : India Post अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको सीधे 10 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Post इस स्कीम का मैच्यॉरिटी पीरियड 100 महीना है।
Image Source : India Post इस स्कीम के तहत आपका पैसा 100 महीने यानी 8 साल और 4 महीने में डबल हो जाता है।
Image Source : India Post Next : Nifty50 के इन 10 स्टॉक्स ने 1 महीने में दिया 20% तक का बंपर रिटर्न