10 साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा आज का 1000 रुपया? यहां समझें कैलकुलेशन

10 साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा आज का 1000 रुपया? यहां समझें कैलकुलेशन

Image Source : INDIA TV

करेंसी की वैल्यू हर साल बढ़ती महंगाई के साथ-साथ चलती है और इसमें बदलाव आता चला जाता है।

Image Source : FILE

भारत में कई सालों से औसतन 6 से 7 प्रतिशत के बीच सालाना की दर से महंगाई बढ़ने का ट्रेंड देखा गया है।

Image Source : FILE

महंगाई दर के आधार पर आज के 1000 रुपये को 10 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।

Image Source : FILE

SEBI के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर 7 प्रतिशत की महंगाई के बढ़ने की दर से कैलकुलेट किया जाए तो आज का 1000 रुपया 10 साल बाद के 1,967.15 रुपये के बराबर कहलाएगा।

Image Source : FILE

ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आने वाले समय में पैसों की अहमियत आज के मुकाबले कैसी रहने वाली है।

Image Source : FILE

Next : इन 10 स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने 3 साल में दिया 42% तक रिटर्न, आपने किसी में निवेश किया?