किसी भी मुद्रा का मूल्य हर साल बढ़ती महंगाई के साथ चलता है। इसी के हिसाब से मुद्रा की भविष्य में वैल्यू बदलती चली जाती है।
Image Source : Freepik भारत में औसतन 6 से 7 प्रतिशत के बीच सालाना दर से महंगाई बढ़ने का ट्रेंड देखा जाता है।
Image Source : INDIA TV ऐसे में महंगाई के आधार पर आज के 1500 रुपये की वैल्यू को 5 साल बाद की रकम के बराबर में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE SEBI के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, सालाना 7 प्रतिशत की औसत महंगाई दर से कैलकुलेट करने पर पता चलता है कि आज का 1500 रुपया 5 साल बाद के 2,103.83 रुपये के बराबर कहलाएगा।
Image Source : FILE यानी पांच साल बाद जब आप 2,103.83 रुपये खर्च कर रहे होंगे तब यह आज के 1500 रुपये के बराबर कहलाएगा।
Image Source : FILE Next : SBI ने WhatsApp Banking शुरू किया, बैंक के ग्राहक ऐसे अपने को रजिस्टर करें