आज का ₹20,000 अगले पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें कैसे घट जाएगी वैल्यू

आज का ₹20,000 अगले पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें कैसे घट जाएगी वैल्यू

Image Source : FILE

हर साल बढ़ती महंगाई के साथ-साथ मुद्रा की वैल्यू भी घटती चली जाती है। यानी आज जिस चीज को खरीदने के लिए जितना खर्च कर रहे हैं, भविष्य में वही चीज खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Image Source : FILE

महंगाई के आधार पर करेंसी की घटती वैल्यू को आसानी से समझा जा सकता है।

Image Source : FILE

सेबी के मुताबिक, भारत में हर साल महंगाई दर में औसतन 6-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है।

Image Source : FILE

सेबी कैलकुलेटर के मुताबिक, 7 प्रतिशत की महंगाई पर कैलकुलेट करें तो आज का ₹20,000 अगले पांच साल बाद ₹28,051.03 के बराबर का कहलाएगा।

Image Source : FILE

यानी जो चीज आज ₹20,000 में मिल पा रहा है, उसी चीज को पांच साल बाद खरीदेंगे तो आपको ₹28,051.03 खर्च करने होंगे।

Image Source : FILE

कृपया ध्यान दें कि ये कैलकुलेटर केवल उदाहरण के लिए हैं और वास्तविक महंगाई का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

Image Source : FILE

Next : जल्द ही जापान से आगे निकलने वाला है भारत, देखिए दुनिया की टॉप-50 इकोनॉमीज की लिस्ट