किसी भी देश की मुद्रा की वैल्यू बढ़ती महंगाई के साथ बदलती चली जाती है।
Image Source : FILE सेबी कैलकुलेटर के मुताबिक, भारत में औसतन 7 प्रतिशत सालाना दर के आस-पास से महंगाई बढ़ता दिखा है।
Image Source : FILE महंगाई दर के हिसाब से आज के 4000 रुपये को 4 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE SEBI इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, 7 प्रतिशत की महंगाई के बढ़ने की दर से आज का 4000 रुपया 4 साल बाद के 5,243.18 रुपये के बराबर होगा।
Image Source : FILE यानी जो सामान आप आज 4000 रुपये में खरीद रहे हैं, वह चार साल बाद 5,243.18 रुपये के आस-पास खरीदेंगे।
Image Source : FILE Next : SSY स्कीम में हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? कितना कमाएंगे ब्याज?