भारत में पिछले कई सालों से औसतन करीब 8 प्रतिशत सालाना की दर से महंगाई बढ़ने का ट्रेंड देखा गया है।
Image Source : FILE महंगाई दर के आधार पर आज के 1 लाख रुपये को 10 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक,आज का एक लाख रुपया 8% महंगाई दर की रफ्तार से 10 साल बाद के 2,15,892 रुपये के बराबर है।
Image Source : FILE 20 साल बाद के लिए अगर इसे समझना चाहें तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आज का एक लाख रुपया 20 साल बाद के 4,66,096 रुपये के बराबर है।
Image Source : FILE ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आने वाले समय में पैसों की अहमियत आज के मुकाबले कैसी रहने वाली है।
Image Source : FILE Next : PNB की 400 दिनों की FD में 1,00,000 निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?