महंगाई के साथ-साथ किसी भी मुद्रा की वैल्यू में बदलाव आता चला जाता है।
Image Source : FILE सेबी इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, भारत में औसतन 7 प्रतिशत सालाना महंगाई दर बढ़ने का ट्रेंड रहा है।
Image Source : FILE महंगाई दर के आधार पर आज के 2800 रुपये को 5 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE SEBI के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, 7% महंगाई दर के हिसाब से आज का 2800 रुपया 5 साल बाद के ₹3,927.14 के बराबर कहलाएगा।
Image Source : FILE इसका ये मतलब हुआ कि जिस चीज के लिए आप आज 2800 रुपये खर्च कर रहे हैं, उसी के लिए पांच साल बाद आपको ₹3,927.14 चुकाने होंगे।
Image Source : FILE Next : आपके पैसे को डबल कर देगी Post Office की यह स्कीम, जानिए कैसे