आज का ₹50,000 पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें वैल्यू का कैलकुलेशन

आज का ₹50,000 पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें वैल्यू का कैलकुलेशन

Image Source : FILE

किसी भी देश की मुद्रा की वैल्यू महंगाई की दर के साथ चलती है और इसमें समय के साथ-साथ बदलाव आता जाता है।

Image Source : FILE

सेबी के मुताबिक, भारत में औसतन 6-7 प्रतिशत सालाना दर के आस-पास महंगाई बढ़ने का ट्रेंड रहा है।

Image Source : FILE

महंगाई दर के आधार पर आज के 50,000 रुपये को 5 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।

Image Source : FILE

SEBI के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, 7% की महंगाई दर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आज का 50,000 रुपया 5 साल बाद के ₹70,127.59 रुपये के बराबर कहलाएगा।

Image Source : FILE

आने वाले समय में पैसों की अहमियत आज के मुकाबले कैसी रहने वाली है, इसे यहां समझा जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : इन 5 सरकारी बैंकों में ₹15 लाख की FD 5 साल के लिए कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?